रामगढ़,नैनीताल । क्षेत्रीय समुदाय व आरोही द्वारा आरोही बाल संसार क्रीड़ांगन सतोली, प्यूड़ा में आयोजित चार दिवसीय ग्रामीण हिमालयन हाट का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद  अजय भट्ट  ने किया ।

अजय भट्ट ने मेला की संस्थापक स्वर्गीय श्रीमती ऊना के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात  आरोही के डा0 कर्नल सीएस पंत, आरोही के अधिशासी निदेशक डॉ0 पंकज तिवारी, मेला अध्यक्ष त्रिलोक भंडारी एवं मेला समितियों के अध्यक्ष,सदस्यों  व जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाओं के साथ व छोलिया नृतकों के दल ने आकर्षक नृत्य के साथ  केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का स्वागत किया । इसके मौके पर श्री भट्ट ने मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों व अन्य सामान का अवलोकन किया।
अजय भट्ट ने कुमाऊनी  में दिए अपने भाषण में सभी  लोगों को दीपावली की बधाई दी । उन्होंने आरोही संस्था संस्था की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस संस्था ने अपने कार्यों से पूरे इलाके में अपनी छाप छोड़ी है । उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर भारत को हर क्षेत्र में एक अलग पहचान मिली है । केंद्र सरकार लोकल फ़ॉर वोकल पर फोकस कर रही है ।

ALSO READ:  उत्तराखंड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित ।

संस्था के अध्यक्ष कर्नल पन्त व अधिशासी निदेशक डॉ0 पंकज तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी ।

ALSO READ:  आशीष नैथानी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायधीश पद की शपथ ग्रहण की । मुख्य न्यायधीश ने दिलाई शपथ ।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कुंदन चिलवाल, दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, कृपाल मेहरा,पुष्कर मेहरा, ललित भट्ट, हेमराज सिंह नयाल, पुष्पा नयाल, योगेश कंडवाल, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, अकित पांडे , उप जिला धिकारी योगेश मेहरा के साथ ही जिला समिति के कार्यकर्ता, आरोही से जुड़ी महिलाएं व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे। हिमालयन हाट 18 अक्टूबर तक जारी रहेगा ।

 

 

 

 

https://khabrenpalpalki.com/union-minister-of-state-for-defence-and-tourism-minister-of-state-for-defence-and-tourism-organized-a-four-day-rural-himalayan-haat-organized-by-the-regional-community-and-the-ascending-institution-a/

 

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page