कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आगामी विषम सेमेस्टर 2021-22 का अन्तरिम परीक्षा कार्यक्रम पूर्व में वैबसाईट के माध्यम से अपलोड किया जा चुका है। उक्त के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि दिनांक 12 मार्च 2022 से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाऐं आयोजित की जायेगी जिसका परीक्षा कार्यक्रम दिनांक 04 मार्च 2022 को विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net/student/ Student में अपलोड कर दिया जायेगा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों हेतु आनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि दिनांक 04 मार्च 2022 है। उक्त तिथि के उपरान्त स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा आनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन भरा जाना सम्भव नहीं होगा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी दिनांक 08-03-2022 से विश्वविद्यालय की वैबसाईट के माध्यम से प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते है।

ALSO READ:  राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान से 6 माह का ब्रिज कोर्स कर चुके अभ्यर्थियों को डी एल एड के समकक्ष मानने की मांग ।

स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाऐं दिनांक 21-03-2022 से आयोजित की जायेगी जिसका अन्तिम परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर शीघ्र ही अपलोड किया जायेगा। स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों हेतु आनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि दिनांक 10 मार्च 2022 है। उक्त तिथि के उपरान्त स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा आनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन भरा जाना सम्भव नहीं होगा स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थी दिनांक 14-03-2022 से विश्वविद्यालय की वैबसाईट के माध्यम से प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं । परीक्षा नियंत्रक की ओर से यह विज्ञप्ति जारी हुई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page