नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार लाल ने बांटे पुरुष्कार ।
नैनीताल । नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय 5- ए- साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता यू पी पुलिस ने जीत ली है । फाइनल में यू पी पुलिस ने देहरादून को पराजित किया ।
डी एस ए ग्राउंड में खेली गई इस प्रतियोगिता के पुरुष्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार लाल रहे। उन्होंने कहा कि नैनीताल बैंक सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सहयोग हेतु लगातार काम कर रहा है।
फाइनल मुकाबले में यूपी पुलिस लखनऊ ने 6 एवं देहरादून ने 4 गोल किए। जिसके बाद मुख्य अतिथि, अध्यक्ष नैनीताल हॉकी एकेडमी मुकेश जोशी एवं अतिथियों ने प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी देहरादून से ममता भट्ट तथा सर्वश्रेष्ठ उदयीमान खिलाड़ी बनारस की खिलाड़ी रोशनी रहीं।
इस दौरान स्वर्गीय एन के आर्या की स्मृति में विजेता टीम को दस हजार रूपएं एवं उपविजेता टीम को पांच हजार रूपए की राशि भी प्रदान की गई । जबकि गैलेकसी स्पोट्र्स ग्रुप द्वारा भी कोलकाता की टीम की उदयीमान खिलाड़ी गुडिय़ा एवं देहरादून टीम की अंकिता को स्मृति चिह्न प्रदान किया।
अंपायर मंजुल सनवाल एवं डॉ. मनोज सिंह बिष्ट रहे । जबकि तकनीकी सलाहकार संजय गुप्ता, दीपक साह, गिरीश भट्ट व राजेश साह रहे।उद्घोषक प्रो. ललित तिवारी एवं हरीश सिंह राणा रहे।
इस दौरान नैनीताल हॉकी एकेडमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी समेत प्रदीप जेठी, विमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह, राजेंद्र सिंह, हर्षित पंत, भुवन बिष्ट, मोहित लाल साह, आनंद सिंह बिष्ट, पूर्व महासचिव डीएसए अजय साह समेत भगवान कुंवर, विनोद साह, प्रकाश चंद्र विद्यार्थी, राजेंद्र बिष्ट, अरविंद सिंह पडियार, विशाल वर्मा, संतोष कुमार, संजय कुमार, देवेंद्र लाल साह तथा गिरीश जोशी आदि उपस्थित रहे।