(महानिदेशक की ओर से जारी आदेश की प्रति)

प्रेषक,

महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा,

सेवा में,

उत्तराखण्ड

1- निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड | 2- निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड 3- अपर निदेशक (माध्यमिक / प्रारम्भिक) शिक्षा गढ़वाल / कुमाऊँ मण्डल 4- समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड | 5- समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड। सू०प्र०- 11/2310-11/ उ०मा० अ० स०आ०-6/2022-23 दिनांक 14 जुलाई 20221 विषय:- उत्तराखण्ड के समस्त सरकारी / गैरसरकारी विद्यालयों में हरेला पर्व मनाये जाने

पत्रांकः

विषयक।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक सचिव, उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र संख्या 646 / SCPCR.UK/22-23 दिनांक 11 जुलाई 2022 ( छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा क्षेत्रीय पर्व हरेला के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस पर्व का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड की भावी पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ना है, जिससे उनके हृदय में प्रकृति के प्रति प्यार व संवेदना उत्पन्न हो सके इस हेतु उत्तराखण्ड के समस्त सरकारी / गैर-सरकारी विद्यालयों में विद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चों के साथ हरेला पर्व मनाया जाना अति महत्वपूर्ण है। उत्तराखण्ड के समस्त सरकारी / गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों के साथ दिनांक 15 जुलाई 2022 को हरेला पर्व मनाये जाने के दृष्टिगत विद्यालय प्रशासन को अवगत कराते हुए पर्व से सम्बंधित कम से कम 05 फोटो / रिपोर्ट मा० आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश है।

ALSO READ:  नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में निकली जनसंपर्क रैली । रैली में बड़ी संख्या में शामिल थे कांग्रेसजन ।

अतः सचिव, मा० उत्तराखण्ड संखाण आयोग के उक्त संदर्भित पत्र दिनांक 11 जुलाई 2022 की प्रति प्रेषित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ कि कृपया मा० आयोग के निर्देशानुसार बच्चों के साथ दिनाक 15 जुलाई 2022 को हरेला पर्व मनाये जाने के दृष्टिगत विद्यालय प्रशासन को अवगत कराते हुए पर्व से सम्बंधित कम से कम 05 फोटो / रिपोर्ट मा० आयोग के साथ ही महानिदेशालय को भी उपलब्ध कराने का कष्ट करें। संलग्नक-उक्तवत

ALSO READ:  आदेश--: बी. एड. डिग्री व ब्रिज कोर्स किये अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से राहत नहीं । हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका ।

भवदीय,

(एस०बी०जोशी) डॉ०

संयुक्त निदेशक,

महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड

पृ०सं०: सू०प्र०- 11/0510-11 / उ०बा०अ०स०आ०-6 / 2022-23 दिनांक उक्तवत्। प्रतिलिपि: सचिव, मा० उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग, आईसीडीएस भुवन, निकट नन्दा की चौकी, विकासनगर रोड देहरादून।

बॉ० (एसजी०जोशी)

संयुक्त निदेशक, महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा,

उत्तराखण्ड

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page