नैनीताल ।  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में गुरुवार को महिलाओं के सम्मान में एक समारोह आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी, अधिवक्ता व पैरालम्पिक  खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी, अधिवक्ता मनीषा भंडारी सहित कई अन्य महिला अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया ।
 समारोह को सम्बोधित करते मुख्य न्यायधीश ।
इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेन्द्र, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा,  न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति विवेक भारती,  न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा मौजूद रहे ।
            महिला अधिवक्ता ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता द्वारा की गई, जबकि संचालन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव वीरेन्द्र सिंह रावत ने किया। इस मौके पर रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान, रजिस्ट्रार इन्सपेक्शन प्रतिभा तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी, बार काउंसिल उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ. एम.एस. पाल, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डी.के. शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इन वक्ताओं ने समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस सम्मान समारोह में मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, एस.के. पोस्ती, एम.एस. त्यागी, सैय्यद नदीम (मून), पी.एस. सौन, रजत मित्तल, भुवनेश जोशी, ममता आर्या, डी के जोशी, सुखवानी सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के अधिकारों, न्याय प्रणाली में उनकी भूमिका और उनके सम्मान को लेकर गहन चर्चा की गई। यह आयोजन समाज में महिलाओं के योगदान को पहचान देने और उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया ।
ALSO READ:  स्व.प्रताप भैय्या की 15 वीं पुण्य तिथि पर हुआ भावपूर्ण स्मरण ।आचार्य नरेंद्र देव शिक्षा निधि, भा.शहीद सैनिक विद्यालय व राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ के तत्वाधान में हुए विविध कार्यक्रम ।
Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page