नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट ने न्यायिक प्रक्रिया को और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वकीलों के ‘पैनल मीडिएटर्स’ के एक नए पैनल का गठन किया है।
नवगठित पैनल मीडिएटर्स का प्रदर्शन और उनका कार्यकाल सालाना आधार पर तय किया जाएगा। इसका निर्धारण उनके द्वारा सफलतापूर्वक निपटाए गए मामलों की सफलता दर के आधार पर होगा। यह शर्त मध्यस्थों को मामलों के शीघ्र और प्रभावी समाधान के लिए प्रोत्साहित करेगी।
हाईकोर्ट द्वारा जारी नए पैनल में कुल 25 अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है । जिनमें श्रुति जोशी, शीतल बिष्ट, महेंद्र सिंह रावत, मयंक जोशी, सैयद नदीम खुर्शीद, वंदना मेहरा, लता नेगी, गौरव कांडपाल, गुरबानी सिंह, अक्षय प्रधान, गीता परिहार, तनुज तलवार, नितिन तिवारी, रफत मुनीर अली, प्रेम सिंह सौन, बीना पांडे, पूरन सिंह रावत, विजय लक्ष्मी फर्तियाल, आसिफ अली, दर्शन सिंह, तरुण प्रकाश सिंह टाकुली,
मोहम्मद मतलूब, सुनील उपाध्याय, दीपा आर्य,
मनोज कुमार शामिल हैं ।
यह कार्यालय आदेश मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल, उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा जारी किया गया है।


