नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट ने न्यायिक प्रक्रिया को और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वकीलों के ‘पैनल मीडिएटर्स’ के एक नए पैनल का गठन किया है।

 

नवगठित पैनल मीडिएटर्स का प्रदर्शन और उनका कार्यकाल सालाना आधार पर तय किया जाएगा। इसका निर्धारण उनके द्वारा सफलतापूर्वक निपटाए गए मामलों की सफलता दर के आधार पर होगा। यह शर्त मध्यस्थों को मामलों के शीघ्र और प्रभावी समाधान के लिए प्रोत्साहित करेगी।

ALSO READ:  राज्य स्तरीय कला उत्सव में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने पारम्परिक लोक वाद्य समूह वादन व कहानी वाचन प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरुष्कार । अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग ।

हाईकोर्ट द्वारा जारी नए पैनल में कुल 25 अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है । जिनमें श्रुति जोशी, शीतल बिष्ट, महेंद्र सिंह रावत, मयंक जोशी, सैयद नदीम खुर्शीद, वंदना मेहरा, लता नेगी, गौरव कांडपाल, गुरबानी सिंह, अक्षय प्रधान, गीता परिहार, तनुज तलवार, नितिन तिवारी, रफत मुनीर अली, प्रेम सिंह सौन, बीना पांडे, पूरन सिंह रावत, विजय लक्ष्मी फर्तियाल, आसिफ अली, दर्शन सिंह, तरुण प्रकाश सिंह टाकुली,
मोहम्मद मतलूब, सुनील उपाध्याय, दीपा आर्य,
मनोज कुमार शामिल हैं ।

ALSO READ:  रूट डायवर्जन- 16 नवम्बर रविवार को कैंची धाम यात्रा रूट में वाहनों का दबाव अधिक होने पर प्रात: 8 बजे से पर्यटक एवं भारी वाहनों हेतु यातायात / डायवर्जन प्लान ।

 

यह कार्यालय आदेश मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल, उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा जारी किया गया है।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page