नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में 8 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है । 8 अगस्त के बदले 24 सितम्बर शनिवार को हाईकोर्ट खुला रहेगा ।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 8 अगस्त को हाईकोर्ट में अवकाश होगा । जबकि 9 अगस्त को मुहर्रम का अवकाश है । उसके बाद 11 अगस्त को रक्षाबंधन व 13 अगस्त को शनिवार है । हाईकोर्ट के कलेंडर में 10 व 12 अगस्त को पहले से ही अवकाश घोषित है । इस प्रकार हाईकोर्ट में अगला वर्किंग डे अब 16 अगस्त को होगा । इस प्रकार हाईकोर्ट पूरे हफ्ते बन्द रहेगा ।