नैनीताल । उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति द्वारा अपनी बीस सूत्रीय मांगों के लिए चल आन्दोलन को सफल बनाने के लिये संयोजक मंडल गठित किया गया है । दूसरी ओर इन मांगों को लेकर 27 सितंबर को होने वाली चेतना रैली को अंकिता हत्याकांड को देखते हुए प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशन पर स्थगित कर दिया गया है ।
समिति की रविवार को यहां हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के मुख्य संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि समिति द्वारा 27 सितंबर को विशाल रैली का आह्वान किया था । जिसे अंकिता भंडारी हत्याकांड के कारण स्थगित किया गया है । उन्होंने बताया कि समिति द्वारा प्रांतीय पदाधिकारियों की संस्तुति के परिपेक्ष में इस आंदोलन को गति देने के लिये 21 सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन सर्वसम्मति से किया। संयोजक मंडल में कमल प्रताप सिंह भाकुनी मुख्य संयोजक तथा असलम अली को संयोजक सचिव मनोनीत किया गया। इसके अतिरिक्त भूपाल सिंह करायत अध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय शि कर्म महासंघ को सह मुख्य संयोजक, त्रिलोक सिंह रौतेला पूर्व अध्यक्ष मिनिस्ट्रीयल संघ, कमल रौतेला अध्यक्ष कोषागार संघ, लता पांडे उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट संघ, जगदीश पपनै अध्यक्ष डीएसबी शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ, हिमेश सनवाल अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्रीयल संघ, महेंद्र बिष्ट अध्यक्ष पी डब्लू डी मिनिस्ट्रियल संघ, इसरार बक्श पूर्व प्रांतीय महामंत्री एनसीसी, जीवन कांडपाल अध्यक्ष फॉरेस्ट मिनिस्टीरियल संघ, राजेंद्र सिंह बिष्ट अध्यक्ष फॉरेस्ट मिनिस्टीरियल संघ, मनोज बिष्ट स्वास्थ्य एवं परिवार संघ, रितेश जोशी जिला महामंत्री मिनिस्टीरियल फेडरेशन, केपीएस मेहता समिति अध्यक्ष ग्राम विकास मिनिस्ट्रियल संघ, कुंवर सिंह बगड़वाल कार्यकारी महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, तारा सिंह मेहरा अध्यक्ष समाज कल्याण मिनिस्ट्रियल संघ, मीनाक्षी कीर्ति अध्यक्ष पुरानी पेंशन संघ, रमेश लाल वाहन चालक संघ, विजय शाह जल संस्थान कर्मचारी संघ तथा महेश सिंह अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ को संयोजक मनोनीत किया गया है।
बैठक में अंकिता भंडारी हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।