देहरादून । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा जो पिछले साल 4 व 5 दिसम्बर को हुई थी, का पर्चा लीक होने के प्रकरण ने उत्तराखण्ड की जगहंसाई कराई है । इस मामले में आयोग के अध्यक्ष एस राजू पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं  और अब तक करीब 50 अभ्यथियों के नाम लीक हुए पर्चे के माध्यम से परीक्षा उत्तीर्ण करने के सम्बंध में प्राप्त हो चुके हैं । जिससे इन परीक्षाओं से कठिन मेहनत के जरिये शामिल हो रहे अभ्यर्थियों का विश्वास कम हो रहा है । राज्य पुलिस की एस टी एफ ने इस प्रकरण पर तात्कालिक प्रयासों से बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा कर एक गैंग के सदस्यों के नाम पता लगाएं । लेकिन इस गैंग में सफेदपोशों की संलिप्तता की आशंका होने की संभावना आयोग के पूर्व अध्यक्ष एस राजू व्यक्त कर चुके हैं जो कि दुखद है ।

हालांकि मुख्यमन्त्री  के निर्देश पर  पुलिस ने इस प्रकरण में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया और 22 जुलाई को 289/22 धारा 420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया एवं विवेचना में धारा 467, 468, 471, 34 भादवि की बढोतरी की गयी। अभियोग की विवेचना एसटीएफ कर रही है।
राज्य के डीजीपी अशोक कुमार की ओर से बताया गया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा 4 व 5 दिसंबर 2021 को तीन पालियों मेंआयोजित की गयी थी। जिसमें करीब 1, 60000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी एवं 916 अभ्यर्थी चयनित हुये थे।
विवेचना के दौरान संदिग्ध/चयनित अभ्यर्थियों से पूछताछ की गयी। संदिग्ध/चयनित अभ्यर्थियों से की गयी पूछताछ एवं भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर अब तक कुल 15 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
अभियुक्त अभिषेक वर्मा निवासी सीतापुर (कर्मचारी प्रिन्टिंग प्रेस) के द्वारा प्रिन्टिंग प्रेस से पेपर चुराया गया था एवं परीक्षा से 4-5 दिन पहले दिनांक 29 नवंबर 2021 को प्रश्नपत्र के तीनों पालियों के सैट विभिन्न माध्यम से जयजीत दास को भेजे। जयजीत दास (प्रोग्रामर प्रिंटिंग प्रेस) ने यह प्रश्नपत्र मनोज जोशी पीआरडी (पूर्व संविदा कर्मचारी UKSSSC) एवं दीपक चौहान को दिया। मनोज जोशी पीआरडी ने यह प्रश्नपत्र मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक, गौरव नेगी एवं अपने साले हिमांशु काण्डपाल को दिया। मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक व गौरव नेगी ने यह प्रश्नपत्र रामनगर में एक रिसोर्ट एवं काशीपुर में एक वैंकट हॉल व घर में सॉल्व कराया। मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक ने ही कुलवीर एवं शूरवीर चौहान के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को यह प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया। हिमांशु काण्डपाल ने यह प्रश्नपत्र अपने साथी महेन्द्र चौहान, दीपक शर्मा, अमरीश कुमार के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया। मनोज जोशी सितारगंज ने यह प्रश्नपत्र गौरव चौहान अपर निजी सचिव के कुछ अभ्यर्थी तुषार चौहान आदि को उपलब्ध कराया। दीपक चौहान ने यह प्रश्नपत्र अपने साथी भावेश जगूडी के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया।
अब तक की विवेचना में सभी अभियुक्तगणों की उक्त अपराध में संलिप्तता पायी गयी है एवं उनके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हो गये है।
अब तक की विवेचना में करीब 50 अभ्यर्थी ऐसे पाये गये जो पेपर लीक के माध्यम से चयनित हुये है एवं कई अन्य अभ्यर्थी भी संदिग्ध पाये गये है जिनका सत्यापन व विवेचना प्रचलित है।
उक्त प्रकरण में निष्पक्ष रूप से विवेचना जारी है एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवही की जा रही है।
उक्त विवेचना में अब तक 83 लाख रू0 नगद बरामद हुये है साथ ही अन्य अभियुक्तगणों द्वारा प्रयोग किये गये संदिग्ध बैंक खातों को फ्रिज किया गया है एवं मोबाईल, लैपटॉप आदि सीज किये गये है जिनका परीक्षण कराया जा रहा है। अभियुक्तगणों के खाते जिसमें अवैध धनराशि का लेन देन हुआ है साथ करीब 40-50 लाख की सम्पत्ति का भी पता चला है।
उपरोक्त प्रकरण में त्वरित व निष्पक्ष कार्यवाही कर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा एस0टी0एफ0 की टीम को स्वतन्त्रता दिवस पर माननीय मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड के विशिष्ट कार्य के लिये पदक की संस्तुति की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-

ALSO READ:  सहायक अभियंता को दस हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

शूरवीर सिंह चौहान
कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून)
मनोज जोशी पीआरडी (पीआरडी पूर्व कर्मचारी UKSSSC रायपुर देहरादून)
गौरव नेगी
जयजीत दास (प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक (कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंहनगर)
अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे0न0ब0 सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे0न0ब0 सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
दीपक शर्मा
अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त)
महेन्द्र चौहान (कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में)
हिमांशु काण्डपाल (कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में)
तुशार चौहान
गौरव चौहान (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड) शामिल हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page