वीडियो–: नैनीताल । भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को नैनीताल में रैली का आयोजन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । यह ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल को दिया गया ।
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लम्बे समय से आंदोलित है । इन मांगों को लेकर विगत दिवस देहरादून में भी विशाल प्रदर्शन किया गया था । आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की मुख्य मांग न्यूनतम 18 हजार मानदेय दिए जाने, स्थायी कर्मचारी घोषित किये जाने,सेवानिवृत्ति पर 5 लाख की धनराशि दिए जाने, पदोन्नति 100 फीसदी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से वरिष्ठता के आधार पर किये जाने,ब्लॉकों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सुपरवाइजर का कार्य न कराए जाने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना स्वास्थ्य विभाग को सौंपे जाने, मानदेय समय पर दिए जाने,शीतकालीन/ ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 दिन घोषित करने की मांग शामिल है ।

इन मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से जुड़ी जिले भर की कार्यकर्ताएं तल्लीताल गांधी चौक में इकट्ठा हुई । जहां पर जोरदार नारेबाजी की गई । आंगनबाड़ी वर्कर्स को रैली की शक्ल में जिलाधिकारी ऑफिस तक जाना था । लेकिन जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें तल्लीताल में ही रोक दिया और संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ज्ञापन लेने स्वयं गांधी चौक तल्लीताल पहुंची ।
इस रैली प्रदर्शन का नेतृत्व आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, महामन्त्री अंजू सागर,प्रदेश महामंत्री गीता बिष्ट,प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुष्पा रावत, रेनू मेहरा,रेनू बिष्ट,शिवानी,गीता आर्य, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संरक्षक रमेश जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र खंकरियाल,जिलाध्यक्ष प्रेम दुम्का, जिला मंत्री मदन गैड़ा,कोषाध्यक्ष विकास जोशी,हरीश विश्वकर्मा, प्राणी उद्यान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृपाल बिष्ट आदि कर रहे थे ।
रैली में नैनीताल जिले के सभी ब्लॉकों से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां पहुंची हुई थी ।