(एस आर चन्द्रा) भिकियासैण। पशुओं में तेजी से फ़ैल रहे
एल एस डी रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को बैक्सीन लगाई जा रही है,
इसी क्रम में आज पशु पालन विभाग के देघाट केंद्र द्वारा चम्याडी,भनेरिया कुमालेश्वर में जाकर फशुओं का टीकाकरण किया गया।
पशुपालन केंद्र देघाट के पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 नीरज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि,
पूरे देश में यह रोग बड़ी तेजी से फ़ैल रहा है,
जिसमें पशुओं के शरीर पर चकत्ते ,छाले तेजी से फैलते हैं, तथा बहुत तेजी से एक पशु से दूसरे पशु में इसका संक्रमण फैलता है, गांयो की त्वचा मुलायम होने के कारण गायों में इसका अधिक असर हो रहा है।
बिभाग द्वारा इस रोग के रोक थाम हेतु बैक्सीन भेज दी गई है,
जिसे लगाना अब शुरू भी कर दिया है।