हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता कहे जा रहे अब्दुल मलिक के बाद पुलिस ने बनभूलपुरा थाना और वहां खड़े वाहनों को फूंकने वाले कुल 36 लोगों पर भी यूएपीए लगा दिया है। इन सभी पर हत्या की कोशिश करने सहित तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जिन पर यह धाराएं लगाई गई है, उनमें समाजवादी पार्टी के नेता के भाई जावेद सिद्दीकी समेत पार्षद और प्रभावशाली लोगों के नाम भी है।

बीती आठ फरवरी को बनभूलपुरा के बगीचा में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। आगजनी में 300 से अधिक पुलिस, मीडिया और निगम कर्मी घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना और सैकड़ों वाहनों को आग के हवाले कर दिया था ।

सूची–:

1. अरशद अय्यूब पुत्र अमार निवासी लाइन नंबर 12 बनभूलपुरा ।

2. महबूब आलम पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा

3. जीशान परवेज पुत्र जमील अहमद निवासी लाइन नंबर 14 बनभूलपुरा 4. जावेद सिद्दीकी पुत्र अब्दुल मोईन निवासी लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा ।

5. असलम चौधरी पुत्र स्व. इब्राहिम निवासी लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा ।

6. जुनैद पुत्र असलम निवासी लाइन नंबर 17 बनबूलपुरा

7. निजाम पुत्र असलम निवासी लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा ।

8. महबूब उर्फ माकू पुत्र मुक्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा ।

9. शहजाद उर्फ कनफड़ा उर्फ ठेकेदार पुत्र दिलशाद निवासी इंद्रानगर बनभूलपुरा ।

ALSO READ:  मैरिट सूची-: डी एस बी परिसर अर्थशास्त्र विभाग के 5 शोधार्थी असिस्टेंट प्रोफेसर बने ।

10. शहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने बनभूलपुरा ।

11. अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराना चीलघर बनभूलपुरा ।

12. साजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराना चीलघर के पास बनभूलपुरा ।

13. मो 1. ईम पुत्र मो. फईम निवासी नई पास बनभूलपुरा बस्ती ठोकर पुराना चीलघर के

14. शकील अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मद चौक के पास पप्पू का बगीचा बनभूलपुरा।

15. इसरार अली पुत्र अजगर अली निवासी मोहम्मदी चौक के पास पप्पू का बगीचा सलमानी वाली गली बनभूलपुरा ।

16. सानू उर्फ राजा पुत्र मो. याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा ।

17. रईस उर्फ बिट्ट पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास बनभूलपुरा ।

18. अब्बू तस्लीम पुत्र स्व. इब्राहिम निवासी लाइन नंबर 10 आजादनगर बनभूलपुरा ।

19. भोला उर्फ सोहेल पुत्र मो. ताहिर निवासी बाबा मजार के पास लाइन नंबर 18 वार्ड 24 बनभूलपुरा ।

20. सोहेब पुत्र बब्बू खां निवासी बाबा मजार के पास लाइन नंबर 18 वार्ड 24 बनभूलपुरा ।

21. सलीम पासा पुत्र समीम पासा निवासी वार्ड 15 जवाहर नगर बनभूलपुरा ।

22. शकील अहमद अंसारी पुत्र जमील अहमद अंसारी निवासी इंद्रानगर बड़ी मस्जिद के पास वार्ड 32 बनभूलपुरा ।

23. मौकिन अहमद सैफी पुत्र नईम अहमद सैफी निवासी गौजाजाली साह जी मस्जिद वार्ड 59 बनभूलपुरा ।

24. जिया उर्रहमान पुत्र स्व. अकलाल हुसैन निवासी अब्दुला बिल्डिंग वार्ड 21 लाइन नंबर 9 बनभूलपुरा ।

ALSO READ:  सहायक अध्यापक एल टी के स्थान्तरण में पद स्थापना हेतु 5 दिन चली काउंसिलिंग सम्पन्न । 444 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग ।

25. शारिक सिद्दीकी पुत्र फिदा हुसैन निवासी लाल मस्जिद के सामने नई बस्ती मैदान के पास वार्ड 25 बनभूलपुरा ।

26. दानिश मलिक पुत्र मो. नईम निवासी लाइन नंबर 14 वार्ड 23 उवैश रजा के सामने वाली गली में हसीना मंजिल के पास बनभूलपुरा ।

27. मो. शुएब पुत्र सईद अहमद निवासी लाइन नंबर 14 गफ्तारी मस्जिद के पीछे बनभूलपुरा ।

28. वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद निवासी लाइन नंबर 18 वार्ड 26 कारीबाबा मदरसा के पास बनभूलपुरा ।

29. तस्लीम कुरेशी पुत्र साबिर कुरेशी निवासी मलिक का बगीचा वार्ड 31 बनभूलपुरा ।

30. मो. अयान पुत्र अकील अहमद निवासी लाइन नंबर 16 आजादनगर बनभूलपुरा ।

31. मो. अनस पुत्र यासीन निवासी लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा ।

32 मो. समीर उर्फ चांद पुत्र शफीक अहमद निवासी इंद्रानगर वार्ड 31 बनभूलपुरा ।

33. जावेद कुरैशी पुत्र मो. शाकिब निवासी मोहम्मदी चौक जियाउद्दीन कुरैशी के घर के पीछे वार्ड 32 बनभूलपुरा ।

34. अयाज अहमद पुत्र हाफिज शकील निवासी गोपाल मंदिर वार्ड 26 बनभूलपुरा

35. रईश अहमद अंसारी पुत्र रफीक अहमद अंसारी निवासी मलिक का बगीचा बिजली घर के पास वार्ड 31 बनभूलपुरा ।

36. अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक लाइन नंबर 8 वार्ड 25 आजादनगर बनभूलपुरा।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page