नैनीताल । श्रीराम सेवक सभा भवन में नव संवत्सर के अवसर पर भजन कीर्तन के साथ ही नव सम्वत्सर का फलादेश व 12 राशियों का राशिफल सुनाया गया ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि पदमश्री अनूप साह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया तथा श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने गणेश वंदना ,दुगा स्तुति तथा जय अम्बे भवानी प्रस्तुत किया । जिसमें निकिता ,हिमानी ,हिमानी बिष्ट ,प्राची कड़ाकोटी ,हर्षिता गोसाईं ,पल्लवी ,चंद्रिका ,उन्नति साह ,कामाक्षी ,राधिका ,प्रीति ,सोनी ,हिमानी पांडे ,सुनीता सिंह ,अंजली आर्य ,इशिता बिष्ट ने श्रुति कोहली के निर्देशन में भक्ति पूर्ण प्रस्तुति दी । इस दौरान हारमोनियम में वीरेंद्र व तबले में हर्षिता ने संगत दी ।
इस मौके पर पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोचार के साथ 12 राशियों का फलादेश बताया । समारोह में फागोत्सव के दौरान हुई फोटोग्राफी विजेताओं को पुरस्कार भी दिया । जिसमें प्रथम पुरुस्कार 7500रुपया अदिति खुराना, द्वितीय 5000 सुरेश कांडपाल, तृतीय 3500 प्रो0 ललित तिवारी, तथा चार सांत्वना पुरुष्कार उदित साह ,सरिता त्रिपाठी ,दीप्ति बोरा ,प्रांजल साह को दिया गया । इस अवसर पर रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह ,अशोक साह ,गिरीश जोशी ,जगदीश बावड़ी , फोटोग्राफी प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी, राजेन्द्र बिष्ट ,बिमल चौधरी , मुकेश जोशी मंटू, डॉ0महेंद्र राणा ,डॉ0 किरण लाल साह ,मुकुल जोशी , डॉ0 सरस्वती खेतवाल, ,हिमांशु जोशी मित्र ,दीपा पांडे ,गीता साह ,भारती साह ,दिव्य साह ,मीनू बुदलाकोटी ,हरीश राणा ,भुवन बिष्ट , हीरा सिंह, प्रवीण साह, सभासद प्रेमा अधिकारी ,घनश्याम साह ,रानी साह सहित सरस्वती शिशु मंदिर तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रो0 ललित तिवारी ने किया ।

ALSO READ:  उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का निर्देश । 26 नवम्बर को होगी अगली सुनवाई ।

इधर नव संवत्सर के मौके पर आर्य समाज में हवन यज्ञ हुआ । जहां आर्य समाज के प्रदीप साह,केदार सिंह, सुशील नागपाल, हेमा रावत सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।

ALSO READ:  आज 12 नवम्बर को है इगास पर्व । कुमाऊं में प्रचलित है इकाशि ।

 

श्री मां नयना देेवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट की ओर से मंदिर में पूजा
अर्चना के बाद सुंदरकांड का आयोजन किया गया उसके बाद वर्षफल सुनाया गया।
मंदिर में सुबह से लेकर देर रात तक भक्तजनों की काफी भीड़ लगी रही। मंदिर
के मुख्य पुजारी बसंत बल्लभ पांडे के नेतृत्व में चंद्रशेखर तिवारी, भुवन
चंद्र तिवारी, नवीन तिवारी तथा गणेश चंद्र बहुगुणा ने धार्मिक अनुष्ठान
संपन्न कराए जबकि मंजू रौतेला व सुमन साह आदि के नेतृत्व में सुंदरकांड
का आयोजन किया गया। दिनभर चले अनुष्ठानों को सफल बनाने में ट्रस्ट के
अध्यक्ष राजीव लोचन साह, उप सचिव प्रदीप साह,प्रशासनिक अधिकारी सुरेश
मेलकानी समेत बसंत जोशी, रमेश ढैला, जीवन तिवारी, सनोज नेगी, राजेंद्र
बृजवासी आदि जुटे रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page