देहरादून । नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर
भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखण्ड प्रांत तथा शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति (पंजी. 1988) के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चुक्खूवाला नंबर-1 एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालागांव, सहस्त्रधारा रोड़ में  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

इस मौके पर भारतीय शिक्षा मंडल उत्तराखण्ड प्रांत के विस्तारक अक्षुण गायकवाड के माध्यम से प्राप्त नेताजी के जीवन पर आधारित पुस्तिका तथा नेताजी से संबंधित चित्रकला पुस्तिका को छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया ।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष- स्वामी एस. चंद्रा, सामाजिक कार्यकर्ता- गोविंद गुसाईं, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुराधा सुंदरियाल, अध्यापिका सुश्री ललिता नौडियाल, भोजनमाता- श्रीमती मिथलेश मोगा एवं श्रीमती रिंकी देवी व छात्र-छात्राओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये ।
तत्पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुख्खूवाला नंबर 1, में स्वामी एस. चंद्रा, गोविंद गुसाईं, विद्यालय की प्र.अ. श्रीमती ज्योत्सना नैथानी, अध्यापिका अर्चना रोहिल्ला, ममता रतूड़ी, भोजन माता श्रीमती सरस्वती एवं मीनू एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी ओर से श्रद्धांजली दी ।   राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कालागांव में प्र.अ. श्रीमती अंजली सेठी, श्रीमती मनीषा चौहान- स.अ., राजेन्द्र चंद रमोला, स्वामी चंद्रा द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित एवं चित्रकला पुस्तिका वितरण कर छात्र- छात्राओं को उनके जीवन वृतांत को पढ़ने और समझने हेतु आह्वान किया तथा प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में नेताजी के प्रति भाव जगाने का प्रयास किया गया ।
स्वामी एस. चंद्रा ने बताया हमारी कोशिश है नेताजी के प्रति लोगों को जागरुक करना, युवा पीढ़ी को उनके बारे में सही रूप से जानकारी देना तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना, इस अवसर पर विदयालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नेताजी के प्रति गीत, कवितायें सुनाई, बच्चों ने कला प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया स्थान प्राप्त बच्चों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पुरूष्कृत किया जायेगा ।  इस दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था । बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।  प्र.अ. श्रीमती अनुराधा सुन्द्रियाल, श्रीमती ज्योत्सना नैथानी, राजेन्द्र चन्द रमोलार द्वारा स्वागत किया गया तथा धन्यवाद अभिभाषण में सभी का आभार व्यक्त किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page