नैनीताल । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में डी एस बी परिषर नैनीताल के गौरा देवी छात्रावास में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिनके विजेताओं को छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट व अन्य छात्र नेताओं ने पुरष्कृत किया ।

इन प्रतियोगिताओं में रानी लक्ष्मीबाई ,कलावती पंत और गौर देवी महिला छात्रावास के छात्राओं द्वारा भाग लिया गया । साथ ही महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया ।

ALSO READ:  भाजपा नगर मण्डल ने मनाया वीर बाल दिवस । वीर साहिबजादों का भावपूर्ण स्मरण ।

प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार दिया गया । जिसमें पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज भट्ट, सौरभ उप्रेती, परीक्षित देव,मनमोहन रोका, मोहित गोयल, छात्र संघ सचिव हिमांशु महरा, आकांक्षा आदि छात्र नेता मौजूद थे ।

 

इन प्रतियोगताओं में बैडमिंटन मे अनन्या रावत प्रथम व  एकता राणा द्वितीय रही ।  वाद विवाद प्रतियोगिता में
दिव्या नयाल प्रथम व  प्रदीप्ति बल्दिया द्वितीय रही ।  कैरम प्रतियोगिता में स्वाति बिष्ट प्रथम व अंतिका द्वितीय रही । बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एकता राणा प्रथम रही । नृत्य प्रतियोगिता में  शिवांगी आर्य प्रथम व  स्मृती भट्ट द्वितीय और  रंजना तृतीय रही।

ALSO READ:  वार्डों के आरक्षण की भी अंतिम सूची जारी ।

 

गायन प्रतियोगिता में  एकता राना,  वैशाली द्वितीय और  महिमा तृतीय रही ।  खो खो में के पी छात्रावास व रस्सी खींच में गौरा देवी छात्रावास अव्वल रहा । कविता पाठ में प्रथम सुहानी जोशी रही । जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रदीप्ति प्रथम रही ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page