नैनीताल ।  कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बुधवार को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रोपरोबॉल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान व मिनी गोफ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का कुलपति प्रो० एन०के० जोशी द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० एन०के० जोशी द्वारा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्रों को खेलों में सहभागिता अवश्य दर्ज करानी चाहिए। विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेल को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इससे व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में वृद्धि होती है और जीवन सार्थक बनता है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से छात्र- छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी व विश्वविद्यालय  की पहचान बनाने में योगदान दे सकते हैं।
इस अवसर पर रोहतक में आयोजित हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रोपरोबॉल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले विद्यार्थी प्रगति दुम्का, मोहित बिष्ट, नीरज कुमार, सुधांशु प्रसाद, रविंद्र आर्या, हरिओम सिंह राणा, तानिया, चंद्रा, भूमिका, भूप्पी सिंह एवं जयपुर में आयोजित हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मिनी गोफ प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले विद्यार्थी विपिन कुमार, सचिन आगरी, पलक, संध्या मौर्या, प्रगति दुम्का को विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, क्रीड़ाधिकारी डॉ० नागेंद्र शर्मा एवं विधान चौधरी उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page