नैनीताल । मेट्रोपोल शत्रु सम्पत्ति से अतिक्रमण हटाने के लिये वर्षसँ ने एक साथ 8 जे सी बी लगा दी हैं और बड़े स्तर पर अतिक्रमण ध्वस्त किया जाने लगा है । इससे पूर्व विगत रात्रि लोग अपना जरूरी सामान घरों से ले गए जो रातभर जरूरी सामान इकट्ठा करने में लगे रहे ।
इधर आज सुबह से प्रशासन ने जे सी बी के जरिये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की । जहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स, प्रशासनिक अधिकारी, नगर पालिका नैनीताल,नगर निगम हल्द्वानी, प्राधिकरण के मजदूर मौके पर मौजूद हैं । अतिक्रमणकारियों द्वारा कोई विरोध न करने से प्रशासन की कार्यवाही शांतिपूर्ण चल रही है ।