कोतवाली के सामने सड़क में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ । धरना प्रदर्शन । वाहनों की आवाजाही रुकी ।
नैनीताल । नैनीताल में मां नन्दा सुनन्दा की मूर्ति निर्माण हेतु लाये गए कदली वृक्षों के नगर भ्रमण में 8 सितम्बर को निकली झांकी के प्रति अश्लील व अपमानजनक शब्द फेसबुक में पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने शुक्रवार को मल्लीताल कोतवाली के सामने सड़क में धरना प्रदर्शन किया । साथ ही नारेबाजी करते हुए बीच सड़क में हनुमान चालीसा का पाठ किया । जिससे इस सड़क में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई ।
नन्दादेवी महोत्सव के प्रति अश्लील टिप्पणी करने वाले खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नितिन कार्की की अगुवाई में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग कई दिन से आंदोलित हैं । उन्होंने शुक्रवार को पन्त पार्क से कोरवाली तक जुलूस निकाला । पिछले हफ्ते भी इसी मांग को लेकर मल्लीताल कोतवाली का घेराव किया था । तब पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ शीघ्र मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया । लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कायवाही नहीं की । जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने आज कोतवाली का घेराव किया । जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे । जो करीब एक घण्टे तक जारी रहा ।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे एस पी क्राइम हरबंश सिंह ने धरने में बैठे लोगों को बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में तेजी से जांच की जाएगी । जिसके बाद यह धरना समाप्त किया गया ।
इस प्रदर्शन में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कार्की,विश्व हिंदू परिषद के विवेक वर्मा, मनोज कुमार प्रकाश नौटियाल, पंकज कुमार, राजीव साह, सोनू बिष्ट, जीवंती भट्ट, निवर्तमान सभासद मनोज जोशी,प्रेमा अधिकारी,मनोज जगाती, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कविता गंगोला, पूर्व अध्यक्ष दीपिका बिनवाल, मीरा बिष्ट, विकास जोशी, मीनू बुधलाकोटी, लता दफौटी, ममता रावत,आशा आर्या सहित बड़ी संख्या में महिलाओं,पुरुषों व युवाओं ने भागीदारी की ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|