नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा के झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनने पर शनिवार को उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश कोर्ट में फुल कोर्ट रिफ्रेंस का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती ने राष्ट्रपति के हस्ताक्षरों से उनके झारखंड के मुख्य न्यायधीश बनने की अधिसूचना पढ़ी । ततपश्चात मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी ने न्यायमूर्ति संजय मिश्रा के व्यक्तित्व व महत्वपूर्ण फैसलों पर ऑन लाइन वक्तव्य दिया । इस मौके पर महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने भी न्यायमूर्ति मिश्रा के सम्मान में सम्बोधन किया । इस मौके पर न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा ने उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में दी गई अपनी 16 माह से अधिक की सेवा के दौरान मुख्य न्यायधीश, सहयोगी न्यायधीशों, अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों ,शासन प्रशासन के प्रति आभार जताया ।
इस मौके पर न्यायधीश शरद शर्मा, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, मुख्य स्थायी अधिवक्ता सी एस रावत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ता व अन्य अधिवक्तागण, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 पंकज भट्ट आदि मौजूद थे ।