दिल्ली । सोमवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जंतर मंतर दिल्ली में देश भर के हजारों स्कीम वर्कर्स शामिल हुए ।
नैनीताल का शिष्टमंडल
राष्टव्यापी विशाल धरना प्रदर्शन में देश के अलग-अलग राज्यों की आशा कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां,भोजन माता व एनएचम कर्मचारी आदि शामिल हुए। उत्तराखंड से आशा फेसिलेटटर व आशा कार्यकर्ता अलग-अलग जिलों से अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/उत्तराखंड आशा फेसिलेटटर प्रदेश महामंत्री रेनू नेगी, उत्तराखंड आशा कार्यकर्ता संघ की प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा के नेतृत्व बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सभी राज्यों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा कार्यकर्ता, आशा फेसिलेटटर, भोजन माता,एनएचम कर्मचारियों ने अपनी अपनी जल्वंत, समस्याओं के निराकरण हेतु हुंकार भरी।
धरना प्रदर्शन में हजारों कर्मचारियों की भीड को देखते केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति रानी ने आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के शिष्टमंडल को और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आशा एवं आशा फेसिलेटटर के शिष्टमंडल को वार्ता के लिए बुलाया । जिसमें इन कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई है।