नैनीताल । अटल उत्कर्ष राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल के कक्षा 10 व 12 की छात्राओं ने विजन इंडिया सर्विस प्रा.लि. व व्यवसायिक शिक्षा (आई आई ई एस) के तत्वाधान में आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान ‘एरीज’ का जिला कॉर्डिनेटर पंकज कोठारी व विषय अध्यापिका गीतांजली जोशी के नेतृत्व में भ्रमण किया ।
एरीज के वैज्ञानिक सी विरेन्द्र यादव व सहयोगियों ने एरीज की गतिविधियों व प्रौद्योगिकी की विस्तृत जानकारी दी । उन्होंव छात्राओं को ‘सन स्पॉट’,टेलिस्कोप,अंतरिक्ष व तारामंडल से सम्बंधित जानकारी व उनसे जुड़े शोध कार्यों में उपयोग में आने वाली प्रौद्योगिकी के बारे में बताया ।
इस शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में जिला कॉर्डिनेटर पंकज कोठारी, विषय अध्यापिका गीतांजली जोशी,जयश्री,बीना पन्त,निमिता वर्मा,अमिता कीर्ति, कंचन रावत का सहयोग रहा ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा नेगी ने एरीज द्वारा शैक्षिक भ्रमण में दिए सहयोग के लिये एरीज के निदेशक व अन्य का आभार जताया है ।