नैनीताल । कॉन्ट्रक्टर्स वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर टेंडरों का बहिष्कार किये जाने का आंदोलन जारी रखा है । गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड में टेंडर पड़ने थे जिनका ठेकेदारों ने पूर्णतः बहिष्कार किया और कोई भी टेंडर नहीं पड़े ।
गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास शैले कॉटेज नैनीताल क्लब की मरम्मत व सतबुंगा गेस्ट हाउस में कुछ नए कमरों के निर्माण आदि के लिये ऑन लाइन पड़े टेंडरों की हार्ड कॉपी जमा होनी थी । हार्ड कॉपी जमा करने पिथौरागढ़, गदरपुर क्षेत्र से ठेकेदार यहां पहुंचे थे । जिन्हें नैनीताल के ठेकेदारों ने विभिन्न मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में चल रहे आंदोलन की जानकारी दी । जिसके बाद उन्होंने भी टेंडर जमा नहीं किया ।
टेंडरों के बहिष्कार आंदोलन में कॉन्ट्रक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा, ललित बर्गली, महेंद्र गिरी, हरीश मेहरा, हाजी नवाब, मो.फारुख,शहनवाज, बहादुर सिंह रौतेला, नवीन जोशी, गोविंद जोशी सहित कई अन्य ठेकेदार मौजूद थे ।