नैनीताल । सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण नन्दादेवी महोत्सव की रौनक आज फीकी रही । यहां यहां मेला परिसर के साथ ही मंदिर परिसर में सुनसानी छाई रही ।

   श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में सोमवार को माँ नन्दा सुनन्दा का सुबह देवी पूजन कार्यक्रम हुआ । जिसके बाद आचार्य भगवती प्रसाद जोशी के नेतृत्व में दुर्गा सप्तशती पाठ,हवन, कन्या पूजन हुआ । जिसके बाद शायं को पंच आरती, प्रसाद वितरण,देवी पूजन व देवी भोग के कार्यक्रम हुए । हवन में यजमान के रूप में श्रीरामसेवक सभा व नयना देवी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए । लेकिन आज काफी कम संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिये आये थे । जबकि शाम को श्रीरामसेवक सभा भवन में विभिन्न स्थानों से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । लेकिन वहां दर्शकों की संख्या काफी सीमित रही ।
  इधर फ्लैट मैदान में नगर पालिका की ओर से आयोजित मेले में सोमवार को पूरे दिन सुनसानी छाई रही । मेले में इस बार मेला प्रशासन ने कैनोपी लगवाई है । ताकि व्यापारियों का सामान भीगने से बच सके । फील्ड का पानी दुकानों के नीचे से बह रहा है । इसके अलावा मेला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में चटाइयां बिछाई हैं जो पानी में भीग गई हैं और उनमें पानी रुक रहा है । जिससे मेला क्षेत्र में जगह जगह पानी जमा हुआ है । हालांकि इस बार फील्ड में प्रचुर मात्रा में रेता बजरी बिछाई है जिससे मेला क्षेत्र में कीचड़ नहीं हुई है ।
  आज हुई तेज बारिश के कारण मेले में लगे झूले नहीं चले ।
ALSO READ:  वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद ने सुनी वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं । विधायक सरिता आर्य, परिषद की उपाध्यक्ष, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा व नवीन वर्मा रहे बैठक में मौजूद ।
Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page