भवाली । भवाली बाजार में मन्दिर के समीप स्थित दुकानों में सोमवार की शाम अचानक आग लग गई । इस अग्निकांड में यहां स्थित दुकानों में भारी क्षति पहुंची है । आग के विकराल रूप लेने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई । आग पर काफी देर तक काबू नहीं पता जा सका था । आग बुझाने के लिये नैनीताल व अन्य स्थानों से फायर ब्रिगेड की टीमें बुलाई गई हैं । मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा है । भवाली  कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद है और आग में काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है ।

ALSO READ:  भारी बारिश की आशंका । राज्य मौसम केंद्र के निदेशक ने जारी किया पूर्वानुमान ।

 

इस अग्निकांड में यहां स्थित दुकानों में लाखों रुपये क्षति पहुंची है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग शाम करीब आठ बजे लगी । जिस भवन में आग लगी है वह ब्रिटिश काल में लकड़ी से बना था । जिस कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया । इस भवन में कई लोगों का हिस्सा बताया जा रहा है । भवाली के पालिकाध्यक्ष पंकज आर्य के पारिवारिक जनों की भी इस भवन में दुकान है । यह भवन मन्दिर से सटा हुआ है ।
आग बुझाने के लिये नैनीताल, भीमताल व एयर फोर्स से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी । लेकिन भवाली में फायर हाइड्रेंट बन्द होने अथवा उनमें पानी न होने से आग बुझाने में विलम्ब हो रहा है ।मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा है । भवाली कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद है और आग में काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं  । रात दस बजे तक आग में काबू नहीं पाया जा सका था ।

ALSO READ:  आदेश-: मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी -स्कूलों में अवकाश घोषित ।

 

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page