नैनीताल । नाबालिग से मो.उस्मान द्वारा किये गए दुष्कर्म की घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने 6 मई मंगलवार को मल्लीताल पन्त पार्क में सनातन चिंतन शिविर नाम से आम सभा बुलाई है । जिसमें आम जनता से बढ़चढ़कर भागीदारी की अपील की गई है ।
विश्व हिंदू परिषद,गौ रक्षा के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस की मौजूदगी में हुई बैठक में दुष्कर्म की इस घटना को कलंक की संज्ञा दी गई तथा कहा गया कि पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने के लिये एकजुटता का परिचय देना होगा । तय हुआ कि 6 मई को मल्लीताल पन्त पार्क में विशाल सभा का आयोजन होगा । जिसमें आगे की रणनीति तय होगी ।
मल्लीताल पोस्ट ऑफिस के समीप स्थित हँसकीर्ति आश्रम में हुई इस बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता सहित हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।