नैनीताल । मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान सही साबित हुआ है । मौसम विभाग ने 2 मई को उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया था और आज शुक्रवार को सुबह से राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है ।
नैनीताल में सुबह 9 बजे से बारिश हो रही है । कर्मचारियों के ऑफिस व बच्चों के स्कूल समय में हुई बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा । इस झमाझम बारिश से यहां तापमान में काफी गिरावट आई है । इसके अलावा आसपास के जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है । जिससे वन विभाग को राहत महसूस हो रही है ।