नैनीताल । बुधवार की रात मल्लीताल मोहन को चौराहै
के पास स्थित एक लकड़ी के मकान में आग लग गई । आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस,एस डी आर एफ़ व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं । साथ ही मल्लीताल क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हैं जो आग बुझाने में जुटे हैं ।
जिस स्थान पर यह आग लगी है वह लकड़ी का पुराना घर है साथ ही वहां पास में फर्नीचर की दुकान भी है । जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है । आग लगने के कारणों का अभी पता नही लगा है और काफी कोशिशों के बाद भी अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है ।