नैनीताल । कलकत्ता में एक महिला डॉक्टर की दुराचार के बाद नृशंस हत्या किए जाने से क्षुब्ध नैनीताल के चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर जुलूस निकाला और मल्लीताल पन्त पार्क में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की । कार्य बहिष्कार में समस्त स्वास्थ्य कर्मी, नर्सेज, पैरा मेडिकल स्टॉफ, आशा वर्कर,एन एच एम का स्टॉफ सहित ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस व व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल रहे ।
जुलूस सुबह बी डी पांडे अस्पताल से शुरू हुआ और मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से माल रोड होते हुए तल्लीताल गांधी चौक तक गया । गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा की समक्ष संक्षिप्त सभा हुई और इस घटना की निंदा की गई । यहां से जुलुस वापस माल रोड से पन्त पार्क मल्लीताल पहुंचा । जहां पर शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई ।
इस मौके पर माँ नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन, तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह, ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस की मुन्नी तिवारी,डॉ. सरस्वती खेतवाल,मीनू बुधलाकोटी, बी डी पांडे अस्पताल के पी.एम.एस.डॉ.तरुण कुमार टम्टा, डॉ. एल एम एस रावत, डॉ.एम.एस.दुग्ताल, डॉ.द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ.अनिरुद्ध गंगोला, डॉ.नरेंद्र सिंह रावत, डॉ. तिवारी (डेंटिस्ट) डॉ.दीपिका लोहानी, डॉ.आरुषि गुप्ता, डॉ.कोमल गुरुरानी, डॉ.यति उप्रेती,डॉ.मोनिका कांडपाल, डॉ.अभिषेक गुप्ता, डॉ.हर्षवर्धन पंत, डॉ.हिमांशु शरण, नेहा कांडपाल, डॉ.सुधांशु सिंह, डॉ.वी.के.मिश्रा, शशिकला पांडेय, ऋतु डेविड, डी.सी.पाण्डे, आई.के.जोशी, बी के जोशी (डेंटल) बी.एस.गंगोला, मनोज के.पाण्डे, हिमांशु मठपाल, आरती राणा, भुवनेश्वरी रूपवाल, ललित जोशी, आशा वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष कमला कुंजवाल समेत कई लोग शामिल रहे।