मूसलाधार बारिश -:
नैनीताल । गुरुवार की सुबह नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में कुछ देर के लिये मूसलाधार बारिश हुई । इससे पूर्व बुधवार की रात भी नैनीताल में तेज बारिश हुई । जिससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम काफी सुहावना हो गया है ।
नैनीताल में विगत रात्रि हुई बारिश के बाद गुरुवार की सुबह भी यहां मौसम खराब था और सुबह सवा आठ बजे बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई । जो करीब आधे घण्टे तक जारी रही । जिस समय यह बारिश शुरू हुई उस समय बच्चों का स्कूल जाने का समय था और कई बच्चे बिना छाता व रैन कोट के स्कूल जा रहे थे जो मूसलाधार बारिश में बुरी तरह भीग गए ।
इस तेज बारिश के दौरान सड़कों में पानी जमा हो गया और नाले उफान पर आ गए और नालों के गन्दगी झील में समा गई । नगर पालिका के कर्मचारियों ने झील में जमा हुई गन्दगी को काफी हद तक बाहर निकाल दिया । लेकिन कई नालों के मुहानों ओर अब भी गन्दगी झील में जमा है ।
इधर पूर्वान्ह बाद नैनीताल का मौसम साफ हो गया ।