नैनीताल । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) की शहर इकाई, नैनीताल की ओर से प्रख्यात लेखिका अरुंधति राय और डॉ० शौकत हुसैन के विरूद्ध दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दिये जाने के खिलाफ गुरुवार को एक ज्ञापन आयुक्त कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया है । ज्ञापन में दिल्ली के उप राज्यपाल के इस निर्णय की कड़ी आलोचना की है ।
ज्ञापन देने वालों में कैलाश जोशी (एडवोकेट), हरीश चन्द्र भट्ट (एडवोकेट), सुभाष जोशी (एडवोकेट), राजेन्द्र सिंह (एडवोकेट), पंकज (एडवोकेट), अक्षत (एडवोकेट) आदि अधिवक्ता शामिल हैं।