नैनीताल । माँ नन्दा सुनन्दा का डोला दोपहर 12.30 बजे नयना देवी मंदिर से नगर भ्रमण को निकला । डोले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माँ नन्दा सुनन्दा के जयकारों के साथ चल रहे हैं । इसके अलावा छोलिया नृतकों के दल,बेंड बाजे की धुन से माहौल में काफी उत्साह है । यहां आज सुबह हल्की बारिश हुई है जिसके बाद बारिश थम गई है । जिससे माहौल और भी खुशगवार बना है ।
शुक्रवार को सुबह 5 बजे व 9 बजे देवी पूजन के बाद दोपहर में 12 बजे देवी भोग का आयोजन हुआ । जिसके बाद 12.30 बजे मां के डोले को मंडप से नगर भ्रमण के लिये निकला । इस दौरान डोले की मंदिर में परिक्रमा भी हुई । डोला जैसे ही मंदिर गेट पर पहुंचा वहां पर जबरदस्त पुष्पा वर्षा हुई । डोला मंदिर गेट से मेला परिसर,मस्जिद चौराहा होते हुए तल्लीताल को रवाना हुआ ।
डोले के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात है । श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित सैकड़ों युवा डोले के नगर भ्रमण की व्यवस्था में लगे हैं । डोले में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं नाचते,गाते, झूमते हुए जा रही हैं ।
1 बजे डोला मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से तल्लीताल को रवाना हो गया था । इस दौरान जगह जगह
डोले में किसी तरह के व्यवधान से बचने के लिये वाहनों की आवाजाही जगह जगह रोकी जा रही है और शहर में यातायात डायवर्ड किया गया है।