नैनीताल । माँ नन्दा सुनन्दा का डोला दोपहर 12.30 बजे नयना देवी मंदिर से नगर भ्रमण को निकला । डोले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माँ नन्दा सुनन्दा के जयकारों के साथ चल रहे हैं । इसके अलावा छोलिया नृतकों के दल,बेंड बाजे की धुन से माहौल में काफी उत्साह है । यहां आज सुबह हल्की बारिश हुई है जिसके बाद बारिश थम गई है । जिससे माहौल और भी खुशगवार बना है ।

शुक्रवार को सुबह 5 बजे व 9 बजे देवी पूजन के बाद दोपहर में 12 बजे देवी भोग का आयोजन हुआ । जिसके बाद 12.30 बजे मां के डोले को मंडप से नगर भ्रमण के लिये निकला । इस दौरान डोले की मंदिर में परिक्रमा भी हुई । डोला जैसे ही मंदिर गेट पर पहुंचा वहां पर जबरदस्त पुष्पा वर्षा हुई । डोला मंदिर गेट से मेला परिसर,मस्जिद चौराहा होते हुए तल्लीताल को रवाना हुआ ।

डोले के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात है । श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित सैकड़ों युवा डोले के नगर भ्रमण की व्यवस्था में लगे हैं । डोले में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं नाचते,गाते, झूमते हुए जा रही हैं ।

ALSO READ:  मल्लीताल से नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । पॉक्सो एक्ट में जेल भेजा गया ।

1 बजे डोला मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से तल्लीताल को रवाना हो गया था । इस दौरान जगह जगह

डोले में किसी तरह के व्यवधान से बचने के लिये वाहनों की आवाजाही जगह जगह रोकी जा रही है और शहर में यातायात डायवर्ड किया गया है।

ALSO READ:  महत्वपूर्ण टिप्पणी के साथ उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पॉक्सो और रेप के दोषी नाबालिग की सज़ा निलंबित की, तत्काल जमानत का आदेश  । हाईकोर्ट ने कहा कोविड की दूसरी लहर के दौरान नारी निकेतन से निकलकर 10 किमी दूर पैदल कैसे पहुंच गई युवती ?
Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page