सचिव मुख्यमंत्री व कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने रविवार को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में दो द्विवसीय मंडल स्तरीय सेपक टाकरा खेल टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया । इस टूर्नामेंट कुमाऊं की कई टीमें प्रतिभाग कर रही हैं ।

 

*मंडलायुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कहा कि  मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और खेलों में युवाओं की अभिरुचि जागृत करने के दृष्टिगत चरणबद्ध रूप से प्रयासरत है। जिसके अनुपालन में निदेशालय उत्तराखंड के तत्वाधान में जिला प्रशासन नैनीताल के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय, हल्द्वानी में दो दिवसीय सेपक टकरा गेम्स का आयोजन किया गया। आयोजन में कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया और दीप प्रज्वलितकर खेल का शुभारंभ किया। दीपक रावत ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

ALSO READ:  वीडियो-:नैनीताल की लोअर माल रोड में एच डी एफ़ सी बैंक,के सामने और गहरी हुई दरारें । सड़क यातायात के लिये बन्द ।

सेपक टकरा गेम्स में कुमाऊं मंडल के 120 खिलाड़ियों (13 टीम) ने प्रतिभाग किया। प्रथम प्रतियोगिता हल्द्वानी स्टेडियम और केवीएस अकैडमी की टीम के बीच हुई। इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

ALSO READ:  नैनीताल में दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां शुरू । अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों की मौजूदगी में की दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक ।

 

इस मौके पर कुमाऊं विश्व विद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा,खेल विभाग के अधिकारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।

Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page