नैनीताल । आज वादी श्री सतीश कुमार, पुत्र दिनेश चन्द्र, निवासी ग्राम घिरौली, थाना बेतालघाट जिला नैनीताल ने सूचना दी कि कुछ लोग हमारे गांव में आकर 200/- के कूपन से सामान बेच रहे है। कूपन में एलईडी टीवी निकलने पर एलईडी टीवी को 6000/- रु की कीमत बताकर बिना बिल की धोखाधड़ी से बेच रहे है तथा मेरे पिताजी को जबरदस्ती टीवी लेने के लिये दबाव बना रहे है।
उक्त सूचना पर थाना बेतालघाट पुलिस द्वारा तत्कालीन रूप से कार्यवाही करते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी संदिग्ध व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ हेतु थाना बेतालघाट लाया गया। पुलिस द्वारा जब चारों संदिग्ध व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ की गई, तो ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा लोगों को गुमराह कर धोखाधड़ी से *साईं कृपा मार्केटिंग सेल एण्ड डिस्काउण्ट ऑफर कूपन* से पहाड़ी क्षेत्रों में सामान बेचते है। चूंकि कूपन में 10 सामान क्रमशः (1 एलईडी 2. टावर कुलर 3. लैपटाप 4. मार्बल चुल्हा 5 फ्रिज 6 टावर होम थियेटर 7. मोबाईल फोन 8. इण्डेक्शन चूल्हा 9. होम थियेटर 10. सिलाई मशीन दर्शाये गये है। जबकि यह लोग केवल चार सामानो एलईडी, टावर कुलर, मार्बल चुल्हा व टावर होम थियेटर ही बेचते हैं।
इसके अतिरिक्त कूपन में दर्शाये गये अन्य कोई सामान नहीं बेचते।
उपरोक्त समान यह लोग दिल्ली से 1000/- तक के दामों में लाते है और जिन्हें ग्राहक को 5999/- रु में बेच देते है। जिससे इन्हे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है।
➡️ पुलिस की पूछताछ में उनके द्वारा कबूला गया कि हमारे पास केवल 4 प्रकार के ही कूपन रहते है और किस कूपन में कौन सा सामान निकलेगा इसकी उन्हे पूर्व से ही जानकारी रहती है क्योंकि कूपनो में पहचान चिन्ह बना रहता है जो केवल उन्हें ही पता रहता है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि इस काम को वह लोग लगभग 2 साल से कर रहे है। चूंकि कूपनो से सामान बेचना मैदानी क्षेत्रों में काफी दिक्कत आती है, जिस कारण हम लोग पहाड़ी क्षेत्रों के गांव मैं जाकर उपरोक्त सामानों को आसानी से बेच देते हैं जिससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती।
पुलिस तहकीकात में यह भी पता चला कि यह लोग कूपन से सामान बेचने के लिये उत्तरकाशी, पौडी, चम्बा, टिहरी आदि जगह भी गये है और जहां के लोग उन पर शक करने लग जाते है तो यह लोग उक्त जगहों को तुरंत छोड़ देते हैं।
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वह लोग नैनीताल जनपद में लगभग 02 हफ्ते पहले ही आये है और उन्होंने किराये पर कमरा श्यामखेत भवाली में लिया है वही से हम लोग अपने चार पहिया वाहनों से अलग-अलग गांव को जाते है।
जब पुलिस ने और सख्ती दिखाई तो पकड़े गए आरोपी यू द्वारा बताया गया कि उनका सरगना (बॉस) अवधेश सिंहं पुत्र मान सिंह नि. कलेना थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात उ.प्र. का रहने वाला है जो अपनी बेलेनो कार से खैरना से ऊपर गांव की ओर सामान बेचने के लिये गया है और वह लोग बेतालघाट को सामान बेचने आये थे जिस दौरान घिरौली मैं गांव वालों को उनके ऊपर शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और वह लोग पकडे गये।
वादी श्री सतीश कुमार पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी ग्राम घिरौली थाना बेतालघाट जिला नैनीताल की तहरीर के आधार पर थाना बेतालघाट पर मु.एफ.आई.आर. नं. 01/23, धारा- 420 भादवि बनाम भगवान सिंह आदि पंजीकृत किया गया। चूंकि अभियुक्तगणों द्वारा एक राय होकर लोगों को गुमराह कर फर्जी कूपन के माध्यम से डुप्लीकेट सामान को असली बताकर बेचा जा रहा था। जिस आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 34 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई है
➡️ मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त में प्रकाश में आये मुख्य अभियुक्त जो इस फर्जीवाड़ा गिरोह का सरगना है उक्त अवधेश सिंह को भी थाना बेतालघाट पुलिस द्वारा तात्कालिक रूप से दबिश देकर देवगन पिरोली पुल बेतालघाट से मय कूपन व नकली सामानो से लदे वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
*अभियुक्तगणों से बरामद कुल माल-*
20 अदद गैस चुल्हा,
07 अदद स्पीकर,
14 अदद टावर फेन, व
05 अदद एलईडी टीवी व 196 साँई कृपा मार्केटिंग सेल एण्ड डिस्काउण्ट ऑफर के कूपन
02 वाहन कार↩️
वैगनआर संख्या UP 77 AL 4554 व
बैलेनो कार नीली वाहन सं0- UP77AF5339 बरामद हुई।
नाम पता अभियुक्तगण —
1. अवधेश सिहं पुत्र मान सिंह नि. कलेना थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात उ.प्र.
2. दीपू सिंह पुत्र मलखान सिंह नि. कलेनापुर रसाधन कानपुर देहात उ.प्र.
3. भगवान सिंह पुत्र मलखान सिंह नि. रसधान कलेनापुर रसाधन कानपुर देहात उ.प्र.
4. विनीत सिंह पुत्र वीर सिंह नि. 89 मीरा कुन्ज निलोठी विलेज निलोठी बेस्ट दिल्ली 5. लोकेश पुत्र प्रीतम नि. पदमपुर कुदौली डेरापुर अबी कानपुर देहात उ.प्र.
*पुलिस गिरफ्तारी टीम में-*
1. थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री मनोज सिंह नयाल
2.उ.नि. गौरव जोशी
3. कानि. 482 रामकृपाल 4. कानि. 57 दीपक सामन्त
5. कानि. 297 भूपेन्द्र सिंह
6. हो.गा. विनोद कुमार
7. हो.गा. कुन्दन शामिल।
*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल*।