नैनीताल।  तल्लीताल डांठ का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के नाम पर  तल्लीताल चौराहे से गांधी जी की मूर्ति को हटाने की योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को तल्लीताल में विरोध प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तल्लीताल से किसी भी कीमत में मूर्ति न हटाने देने का ऐलान किया ।
  उल्लेखनीय है कि लोनिवि द्वारा तल्लीताल डांठ के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण आदि निर्माण कार्य किया जा रहा है।  जिसमें गांधीजी की मूर्ति को तल्लीताल से ताकुला शिफ्ट करने की योजना है और चौराहे के बीच में गांधीजी की छोटी मूर्ति लगाई जानी है । जिससे कांग्रेस सहित अन्य संगठनों में नाराजगी है । शनिवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा गांधी जी के मूर्ति के समीप ईंटों की चिनाई की जा रही थी । जिसे राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस नेता मुन्नी तिवारी व अन्य ने तोड़ दिया । लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार रविवार को इस स्थान पर पुनः ईंटों की चिनाई की जा रही थी जिसे मुन्नी तिवारी व अन्य ने पुनः तोड़ दिया और आज कांग्रेस सहित अन्य संगठनों ने तल्लीताल में विरोध प्रदर्शन किया और गांधीजी की मूर्ति के समक्ष धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । कांग्रेसी नेताओं ने किसी भी हालत में तल्लीताल से गांधीजी की मूर्ति न हटाने देने की चेतावनी दी ।
    इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मुन्नी तिवारी,नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, पूर्व दर्जा मंत्री डॉ. रमेश पांडे, डॉ. सरस्वती खेतवाल, महिला कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, डॉ. भावना भट्ट, वीरेंद्र बिष्ट, सावित्री सनवाल,मोहन कांडपाल,नरेंद्र कुमार,सूरज पांडे,पवन जाटव,राजेन्द्र व्यास के अलावा उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के दिनेश उपाध्याय, महिला मंच की प्रो.शीला रजवार, प्रो.उमा भट्ट, आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page