छोलिया नृतकों ने जमाया रंग ।
नैनीताल। 122वें मां नंदा देवी महोत्सव का रविवार को श्री राम सेवक सभा प्रगण में रंगारंग शुभारम्भ हुआ। जिसके बाद श्रद्धालुओं का दल कदली वृक्ष लेने रोखड़ (मंगोली) रवाना हुआ । जहां रात्रि जागरण के बाद सुबह कदली वृक्षों की पूजा अर्चना होगी और दोपहर में कदली वृक्षों का नैनीताल में नगर भ्रमण होगा ।
रविवार को रामसेवक सभा प्रांगण में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल सहित राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी ने अन्य अतिथियों की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का उदघाटन किया ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूरभाष पर वहां मौजूद लोगों को महोत्सव की शुभकामनाएं दी l विधायक सरिता आर्या ने कहा कि अब महोत्सव को सरकार द्वारा ए श्रेणी का राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है । जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया। पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल व एस एस पी ने भी समारोह को सम्बोधित किया । इस दौरान आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने माँ नन्दा सुनन्दा की पूजा अर्चना कराई ।
इस मौके पर श्री राम सेवक सभा के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही छोलिया कलाकारों ने ढोल, दमाऊ,मशकबीन की मधुर धुन के साथ आकर्षक नृत्य पेश किया। महोत्सव के उद्घाटन मौके पर रामसेवक सभा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मटू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
उदघाटन समारोह में एस पी क्राइम हरबंश सिंह, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, नगर पालिका प्रशासक के एन गोस्वामी, रामसेवक सभा के उपाध्यक्ष अशोक साह, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, गोपाल बिष्ट, कमलेश ढोंडियाल, गिरीश जोशी मक्खन, डॉ. रमेश पांडे,डॉ सरस्वती खेतवाल, चंद्रा पंत, शांति मेहरा, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, हरीश राणा, अजय शाह, आशु उपाध्याय, मोहित रौतेला, मोहित लाल शाह, गोधन सिंह, भीम सिंह कार्की, कैलाश जोशी, देवेंद्र लाल साह सहित अनेक लोग मौजूद थे।
बाद में अतिथियों ने श्रद्धालुओं को ध्वज प्रदान कर कदली वृक्ष लेने के लिये रवाना किया । इस दौरान मां नन्दा सुनन्दा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा ।