भवाली । भारत सरकार द्वारा देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरो के सम्मान एवं श्रद्धांजलि देने के लिये आरम्भ किए गये “मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, भवाली द्वारा वीरों का वन्दन कार्यक्रम से शुभारम्भ करते हुए स्व० सतीश लाल साह अमृत सरोवर में शहीद शहीद सेना मेडल शिवराज सिंह निगल्टिया व शहीद महेश रावत के शिला फलकम का अनावरण शहीदों के परिजनों द्वारा नगर पालिका परिवार के साथ लोकापर्ण किया गया।
इससे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार व समस्त पालिका परिवार द्वारा शहीद सेना मेडल शिवराज सिंह की पत्नी दुर्गा निगल्टिया व स्व० महेश रावत के पिता कुन्दन सिंह रावत व उनके परिवार का माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया तथा शहीदो की याद में स्व० सतीश लाल साह अमृत सरोवर प्रागण में पौधा रोपण किया गया। वही शहीदों के परिजनों द्वारा अपने आवास से कलश में लाई गई माटी व अमृत सरोवर की माटी को पालिका को सौंपा गया।
उल्लेखनीय है कि पन्त स्टेट भवाली निवासी शिवराज सिंह 19 कुमाउ रेजिमेन्ट जम्मू कश्मीर कुपवाडा में 07 फरवरी 1996 को आपरेशन रक्षक में शहीद हुए थे। वही पन्त स्टेट निवासी 6 कुमाउ रेजिमेन्ट में सिपाही महेश सिंह रावत का हरदोई में सेवाकाल के दौरान 07 अगस्त 1999 में दुर्घटना में निर्धन हो गया था जिस समय उनकी तैनाती आसाम में थी। इस अवसर पर वीरों का वन्दन करते हुए पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने शहीद रावत परिवार जो वर्षो से पन्त स्टेट में निवास करते है उनके जो मोटर मार्ग से वंचित थे उनको बताया गया की शहीद महेश सिंह रावत की स्मृति में नगर पालिका भवाली द्वारा उनके आवास तक लगभग 10 लाख की लागत से मोटर मार्ग की स्वीकृति करते हुए उसकी निविदा जारी कर दी गई है और शीघ्र ही शहीद महेश रावत की स्मृति में मोटर मार्ग का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इस अवसर पर लिपिक पंकज जोशी, प्रियका जोशी, इन्द्र कपिल, गौरव सिंह नेगी, पंकज आर्या व अजय आर्या, गणेश पाण्डे, रमेश भट्ट, राकेश तिवारी, रोहित कुमार, विनोद नैनवाल, संजय कुमार आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।