नैनीताल । ठंडी सड़क स्थित प्रसिद्ध श्री मां पाषाण देवी मंदिर में रामनवमी के मौके पर भगवान राम दरबार की विधिवक्त स्थापना की गई ।
मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में
आचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी,अमित डालाकोटी तथा नवीन जोशी द्वारा सुबह गणेश पूजन के बाद राम परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। दोपहर 12
बजे के बाद हवन शुरु हुआ जिसमें यजमान के रुप में क्रमश:भगवान सिंह, मनोज
सती, धीरज भट्ट, पंकज भटट्,ठाकुर सिंह बिष्ट तथा अर्जुन कनारी ने सपत्नीक शामिल हुए। उसके बाद अपराह्न एक बजे से कन्या पूजन किया गया जबकि अपराह्न
दो बजे से सुंदरकांड का आयोजन मंजू रौतेला, डा.सरस्वती खेतवाल, चंद्रा
तिवारी, विनीता नैनवाल, कविता सती तथा सरला जोशी समेत अन्य महिला
भक्तजनों के नेतृत्व में किया गया। दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठानों को सफल
बनाने में भक्तजन क्रमश:अमित डालाकोटी, अर्जुन कनारी, दीपक सिंह मनराल,
मनोज सती, प्रमोद सुयाल, मोहन जोशी, निर्मला, माया भट्ट, कविता सती,
गीता तिवारी, तारा तिवारी, रीता सुयाल, गीता जोशी, कविता तथा विनीता समेत
कई भक्तजन भक्तिभाव से जुटे
रहे।