नैनीताल। जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद लांस नायक संजय बिष्ट का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर शुक्रवार को अपरान्ह में उनके गांव हली रातीघाट पहुँचा । जहां हजारों नम आंखों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए संजय बिष्ट अमर रहे, व भारत माता की जय के नारे लगाए । यह तिरंगा शहीद के पिता को सौंप दिया गया।  संजय बिष्ट की शहादत से हली गांव व आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल है । शाम के समय शहीद संजय बिष्ट की पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।

इससे पूर्व शुक्रवार को अपरान्ह में करीब 2 बजे सेना के विशेष जहाज से शहीद संजय बिष्ट्र का पार्थिव शरीर घोड़ाखाल स्कूल स्थित हैलीपैड पहुंचा । जहां सैन्य अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए । साथ ही सेना की एक टुकड़ी ने सलामी दी । इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,भाजपा ने नैनीताल नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, वरिष्ठ नेता अरविंद पडियार,उप जिलाधिकारी नैनीताल सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे । यहां से वाहन द्वारा शहीद संजय बिष्ट  के पार्थिव शरीर को हली ले जाया गया ।

ALSO READ:  डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा राजनीति शास्त्र में बनी असिस्टेंट प्रोफेसर ।

ज्ञात हो कि आतंकवादियों के साथ जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में उत्तराखंड में नैनीताल के रातीघाट के हली गांव का रहने वाला संजय बिष्ट भी शहीद हो गए।

शहादत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। संजय के रिश्तेदार और आसपास के ग्रामीणों का उनके घर में जमावड़ा हो गया। संजय के बड़े भाई नीरज बिष्ट ने बताया कि संजय 2012 में आर्मी में भर्ती हुआ था। कल रात ही उसकी परिवार से फोन पर बात हुई थी। संजय 15 दिन पहले ही घर से वापस गया था। संजय के परिवार में पिता देवेंद्र सिंह बिष्ट, माँ मंजू बिष्ट, बहन ममता बिष्ट, विनीत बिष्ट हैं।

 

अविवाहित संजय की राजौरी जिले में आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सेना के 2 कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए। जिसमें उनका भाई भी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान धर्मशाला के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को इलाज के लिए उधमपुर ले जाया गया था।

ALSO READ:  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बड़े स्तर पर किये न्यायिक अधिकारियों के स्थान्तरण ।

 

9 पैराशूट स्पेशल फोर्स के लॉन्स नायक संजय बिष्ट की शहादत की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी व जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कौश्याकुटौली (शहीद) संजय बिष्ट पुत्र श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट निवासी ग्राम रातीघाट विकासखंड बेतालघाट उनके घर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दी।

 

शहीद संजय बिष्ट  के परिवार में दादी, पिता श्री देवेंद्र बिष्ट माता श्रीमती मंजू बिष्ट बड़ा भाई नीरज बिष्ट व छोटी बहन कुमारी ममता बिष्ट है। बड़ी बहन श्रीमती विनीता बिष्ट शादीशुदा है शहीद संजय बिष्ट के पिता श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट रातीघाट में पोस्टमेन के पद पर कार्यरत है बड़े भाई  नीरज बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता हैं।

शहीद संजय बिष्ट दादा स्वर्गीय कुशल सिंह बिष्ट का एक माह पूर्व ही देहांत हुआ है ।  दादा के देहांत के समय शहीद संजय बिष्ट गांव आए थे    सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा शासन प्रशासन की ओर से शहीद संजय बिष्ट के परिवार को सांतवना दी गई।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page