नैनीताल । श्री मां नयना देवी मन्दिर अमर उदय ट्रस्ट नैनीताल श्री माँ नयना देवी मन्दिर में आने वाले सभी श्रद्वालुओ से आग्रह करता है कि श्री माँ का मन्दिर एक शक्ति पीठ और पुण्य भूमि है । यहाँ की मर्यादाओं का ध्यान रखें। मन्दिर में मर्यादित कपडो में प्रवेश करे और अनावश्यक शोरगुल न करें तथा किसी प्रकार के विडियो आदि न बनाएं । ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा है कि मन्दिर प्रांगण में रील बनाना सर्वथा निषिद्ध है। ऐसी कोई कोशिश करने पर मोबाइल कैमरा जब्त कर लिया जायेगा और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी। हाल ही में एक महिला द्वारा मन्दिर प्रागण मे एक विडियो बना कर उसे वायरल किया गया है जिससे श्री माँ के असंख्य भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं । भविष्य में ऐसी कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वीडियो–: