नैनीताल । पवित्र वट सावित्री व्रत की पूजा के लिये गुरुवार को नयना देवी मंदिर में महिलाओं की भारी भीड़ जुटी । उन्होंने ब्राह्मणों से वट की पूजा सम्पन्न कराई और वट की पूजा की ।
नयना देवी मंदिर में वट सावित्री पूजा के लिये सुबह से ही महिलाओं की भारी भीड़ जुटी हुई थी । यह भीड़ दोपहर में और अधिक बढ़ गई । दोपहर के समय सभी ब्राह्मणों के व्यस्त होने के कारण श्रद्धालुओं को पूजा के लिये अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा ।
यहां बता दें कि कुमाऊं में वट सावित्री व्रत का विशेष महत्व है । पर्वतीय क्षेत्र में सुहागिनें वट सावित्री का पूजा कर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं ।