भीमताल/हल्द्वानी 17 फरवरी 2023 (सूचना)-
• केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री  अजय भट्ट ने शुक्रवार भीमताल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध आदि कैलाश (छोटा कैलाश) मंदिर में लगने वाले तीन दिवसीय भव्य महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ किया।
• शुक्रवार को प्रातः 10ः30 केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट भीमताल विधानसभा स्थित पिनरो गांव पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात श्री भट्ट ने भगवान शिव के प्रसिद्ध आदि कैलाश मंदिर (छोटा कैलाश) में लगने वाले तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ किया।

• केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और भीमताल स्थित इस आदि कैलाश (छोटा कैलाश) मंदिर में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक और शिवार्चन करने के लिए पहुंचते हैं। जिस तरह इस आदि कैलाश मंदिर की भव्यता और दिव्यता दूर-दूर तक खेल रही है उसका परिणाम है कि भगवान शिव जिनकी पूजा अर्चना बेहद फलदाई होती है उनके दर्शन को लाखों श्रद्धालु यहां आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वह पर्यटन के माध्यम से यहां के आस्था के केंद्र व पर्यटन के केंद्र जो अब तक मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाए हैं उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। श्री भट्ट ने महाशिवरात्रि के अवसर पर देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी।

ALSO READ:  अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं का चार्ज शिवप्रसाद सेमवाल ने ग्रहण किया ।

• महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व के अवसर पर मेले के शुभारंभ के दौरान भव्य छोलिया नृत्य और कलश यात्रा निकाली गई।
• महाशिवरात्रि मेले में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ0 हरीश बिष्ट,भाजपा  जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे, प्रमोद तोलिया, मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल,  उमेश, दीपक जोशी, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, जगदीश कबडवाल, मोहित कांडपाल, विजयलक्ष्मी चौहान सहित कई भाजपा पदाधिकारी व गणमान्य लोग सहित सैकड़ों स्थानीय लोग व दर्शनार्थी मौजूद रहे।

ALSO READ:  बैलपड़ाव और रामनगर में गोमांस के आरोप में 23 अक्टूबर को हुई तोड़फोड़ के मामले में दूसरे वाहन स्वामी अल शिफा ट्रेडिंग कंपनी को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है । कोर्ट ने याची को बाहर से लाइसेंस के आधार पर मांस लाने पर सुरक्षा
Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page