नैनीताल । उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ गुरुवार को एक दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत हल्द्वानी कैंट स्थित हेलीपैड पहुंचे । जहां से वे सड़क मार्ग से कैंची धाम को रवाना हुए । उप राष्ट्रपति ने बाबा नीब करौरी के दर्शन कर पूजा अर्चना की । इस दौरान अन्य श्रद्धालुओं की मन्दिर में आवाजाही बन्द कर दी गई थी ।
उप राष्ट्रपति कैंची धाम में करीब आधा घण्टा रुकेंगे और 11.10 बजे वापस हल्द्वानी को लौटेंगे और 1.10 बजे पंतनगर को रवाना होंगे ।
उनकी सुरक्षा के लिए हल्द्वानी,भीमताल,भवाली से कैंची तक भारी सुरक्षा बल तैनात है और इस पूरे रास्ते में ट्रैफिक बन्द रखा गया है । जिससे आम जनता व यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।
उप राष्ट्रपति के हल्द्वानी पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उनका स्वागत अभिवादन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, एडीजी अमित सिन्हा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उप राष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी भी हैं ।