नैनीताल । आम आदमी के प्रदेश संगठन सचिव हेम आर्य के आवास घोड़ाखाल में आज महिला होली की धूम रही । जहां आसपास से बड़ी संख्या में महिलाएं होली गायन के लिये हेम आर्य के आवास पर पहुंची थी ।
इन स्थानीय महिला होल्यारों का आप नेता हेम आर्य व उनकी पत्नी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीमा आर्य ने सभी होल्यारों को टीका लगाकर उनका स्वागत किया । जिसके बाद महिलाओं ने होली गायन के अलावा लोकगीत व लोकनृत्य भी प्रस्तुत किये ।