नैनीताल । रामगढ के नैकाना में मंदिर से घन्टी चुराते दो चोर ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किये हैं । जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया और कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया है ।
भवाली कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम नैकाना में ग्रामीणों ने सैम मंदिर से घन्टी चोरी करते हुए दो चोरों को घण्टियाँ चुराते देखा तो उनकी चुपके से वीडियो बना ली। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रोहित नेगी ने बताया कि 15 दिन पूर्व भी मंदिर से घन्टी चोरी हुई थी। सोमवार को दो युवकों को मंदिर में हैक्सा ब्लेड से घन्टी काटते हुए देखा गया। ग्रामीण जब वहां पहुँचे तो वह अपनी बाइक से भाग खड़े हुए। जो नथुवाखान,हरिनगर आदि गांवों की ओर भागे । जहां इन गांवों के युवकों की मदद से
उनको पकड़ लिया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों ने अपना नाम नजमुल हसन उम्र 28 पुत्र फयाद हसन निवासी बहेड़ी, सरताज जीशान उम्र 23 पुत्र रफीक अहमद निवासी बहेड़ी को गिरफ्तार कर कोतवाली भवाली लाई। जहाँ पूछताछ पर दोनो ने चोरी करने की बात कबूल ली। जिस पर उन के विरुद्ध धारा 379 व 511 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि दोनों के अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया। जहाँ से दोनो को जेल भेज दिया गया है।