नैनीताल। चंपावत जिले के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत गंगनौला निवासी मेधावी विनय पाण्डे ने चार्टेड एकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा पास कर ली है। विनय गांव के साथ ही पूरे क्षेत्र में पहले व इकलौते सीए बने हैं। उसकी सफलता से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
गंगनौला निवासी विनय की प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में हुई, सरदार पटेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल वाराणसी से दसवीं तथा डीएवी कालेज वाराणसी से 12 वीं कक्षा पास की । चार भाई बहनों में सबसे छोटे विनय ने इंदिरा गांधी ओपन विवि से बीकाम के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट आफ चार्टेड एकाउंटेंट का तीन साल का सीए प्रशिक्षण तथा फाउंउेशन, इंटर व फाइनल परीक्षा पास की। बुधवार को चार्टेड एकाउंटेंट आफ इंडिया की ओर से जारी फाइनल परीक्षाफल में विनय ने सफलता प्राप्त की है। विनय ने पूरे पांच साल कठोर मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। बेहद सामान्य परिवार के विनय के पिता चंद्रशेखर पाण्डे वन पंचायत सरपंच रह चुके हैं और पंडिताई करते हैं जबकि मां गीता ग्रहणी हैं। विनय का सबसे बड़ा भाई दिनेश पीजी कालेज पिथौरागढ़ में प्राध्यापक जबकि दूसरा भाई ज्योतिष विज्ञान में पारंगत होने के साथ ही पवन पैतृक गांव के आसपास ही पंडिताई करते हैं।
उसकी सफलता पर ग्राम प्रधान कमला जोशी, पूर्व प्रधान एलएम जोशी, पूर्व प्रधान लक्ष्मीकांत पाण्डे, किशोर जोशी सहित अन्य ग्रामीणों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है। विनय की सफलता से गांव में जश्न का माहौल है।