नैनीताल । मल्लीताल से राजभवन को जाने वाली सड़क में शाम होते ही गुलदार व उसके दो शावक अक्सर दिखाई दे रहे हैं । जिससे लोग शाम होने के बाद इस सड़क से आवाजाही करने से बच रहे हैं । खासकर पैदल यात्रियों के लिये यह सड़क खतरे का कारण बन सकती है ।
इस सड़क में पिछले दिनों मस्जिद तिराहे से अयारपाटा की ओर जाने वाली सड़क में भी गुलदार के शावक देखे गए थे । तब ये शावक काफी छोटे थे । जो अब बड़े हो गए हैं ।