नैनीताल । शनिवार की सुबह अयारपाटा में दो गुलदार आबादी के बीच स्वच्छंद घूमते हुए सी सी टी वी में कैद हुए हैं । जिनका वीडियो सोशियल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं । साथ ही एक साथ दो गुलदार घूमने के वीडियो देखने के बाद लोग डरे हुए भी हैं । इस इलाके में सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिये जाते हैं ।
इस क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गुलदारों को घूमते हुए देखा जा रहा है । जिनके साथ कई बार शावक भी देखे गए हैं ।