नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतु वीरेंद्र सिंह अधिकारी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है । नव नियुक्त चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीन हफ्ते के भीतर चुनाव करा लिए जाएंगे ।
 बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी सी एस रावत की अध्यक्षता व महासचिव सौरभ अधिकारी के संचालन में शुक्रवार को बार की आम सभा हुई । सभा में अध्यक्ष डी सी एस रावत ने अपने कार्यकाल के ब्यौरा रखा । बताया कि नए चैम्बरों का आबंटन,हाईकोर्ट को नैनीताल से अन्यत्र स्थान्तरित करने के सम्बंध में उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट से रोक लगाना आदि अहम कार्य इस अवधि में हुए । अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने कार्यों का ब्यौरा रखा ।
 इसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से विरेन्द्र सिंह अधिकारी को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। चुनाव अधिकारी ने कहा है कि वे नई कार्यकारिणी के चुनाव नंदा देवी महोत्सव से पहले सम्पन्न करा देंगे। सोमवार तक चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी जाएगी।
  इस वर्ष अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता विजय भट्ट व पिछली बार के प्रत्याशी रहे डीएस मेहता व महासचिव के लिए पिछली बार के  प्रत्याशी रहे विरेन्द्र रावत व शक्ति सिंह मैदान में हैं।
   जनरल हाउस में वरिष्ठ अधिवक्ता एमसी कांडपाल, विनोद शर्मा, योगेश पचोलिया, राजेश जोशी, सीएम साह, हरेंद्र रावल, नीरज उप्रेती, संदीप तिवारी, ललित बेलवाल, कमलेश तिवारी, भुवनेश जोशी, संजय भट्ट,मोहिंदर बिष्ठ, सनप्रित अजमानी, रवि बिष्ठ, सुशील कुमार, नवीन तिवारी, वीपीएस मेर, पान सिंह बिष्ठ राजेश शर्मा, एम सी पंत, डीके जोशी, कुर्बान अली, बिना पांडे, अंजली भार्गव,गुरवाणी सिंह , डॉ. कैलाश तिवारी, बीएन मौलेखी सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page