नैनीताल । जिलाधिकारी व मुख्य शिक्षाधिकारी के निर्देश पर प्लास्टिक कूड़े के निस्तारण को चले अभियान में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के एन एस एस, स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर से शेरवानी क्षेत्र,हंस निवास में जन जागरूकता रैली ।
प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता के नेतृत्व व एन एस एस कार्यक्रम प्रभारी रेनू बिष्ट की देख रेख में स्वयं सेवकों ने विद्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र में रैली निकाली । इस दौरान स्वयं सेवियों ने दुकानदारों से पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की । स्वयं सेवियों ने आसपास पड़े चिप्स,नमकीन आदि के पैकेट भी एकत्र कर उसका कूड़े के डिब्बों में निस्तारण किया । एन एस एस प्रभारी रेनू बिष्ट ने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा ।
उधर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल की छात्राओं ने भी तल्लीताल क्षेत्र में जोरदार रैली निकालकर प्लास्टिक कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण कराया । इसके अलावा जिले के लगभग हर विद्यालय में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने प्लास्टिक कूड़े के खिलाफ जन जागरूकता रैलियां निकाली और कूड़ा एकत्र कर उसका निस्तारण किया ।