नैनीताल । जिलाधिकारी व मुख्य शिक्षाधिकारी के निर्देश पर प्लास्टिक कूड़े के निस्तारण को चले अभियान में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के एन एस एस, स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर से शेरवानी क्षेत्र,हंस निवास में जन जागरूकता रैली ।

प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता के नेतृत्व व एन एस एस कार्यक्रम प्रभारी रेनू बिष्ट की देख रेख में स्वयं सेवकों ने विद्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र में रैली निकाली । इस दौरान स्वयं सेवियों ने दुकानदारों से पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की । स्वयं सेवियों ने आसपास पड़े चिप्स,नमकीन आदि के पैकेट भी एकत्र कर उसका कूड़े के डिब्बों में निस्तारण किया । एन एस एस प्रभारी रेनू बिष्ट ने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा ।

ALSO READ:  बेहाल स्वास्थ्य सेवा-: महीने में 3 ही दिन अस्पताल आते हैं हड्डी रोग विशेषज्ञ । एक साथ करते हैं हाजिरी रजिस्टर में दस्तखत ।

उधर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल की छात्राओं ने भी तल्लीताल क्षेत्र में जोरदार रैली निकालकर प्लास्टिक कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण कराया । इसके अलावा जिले के लगभग हर विद्यालय में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने प्लास्टिक कूड़े के खिलाफ जन जागरूकता रैलियां निकाली और कूड़ा एकत्र कर उसका निस्तारण किया ।

ALSO READ:  वीडियो-: नैनीताल में नन्दादेवी महोत्सव का भव्य शुभारम्भ । कदली वृक्ष लेने चोपड़ा गांव गया भक्तों का दल । चोपड़ा में हुआ श्रद्धालुओं का कलश यात्रा के साथ स्वागत । रात्रि में चोपड़ा में होगा जागरण ।
Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page