अहम सवाल-: गुप्तांग स्वयं काटा या फिर रंजिशन किसी ने काटा ? क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं ।
बागेश्वर। थाना झिरौली निवासी डी सी भट्ट द्वारा अपना गुप्तांग स्वयं काटने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है। उसे लहूलुहान हालत में ग्रामीण जिला अस्पताल लाए हैं। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम झिरौली निवासी 46 वर्षीय डी सी भट्ट को ग्रामीण जिला अस्पताल लाए। यहां चिकित्सकों ने जब उसकी जांच की तो उसका गुप्तांग कटा हुआ था। जिसके बाद मामला अस्पताल के सर्जन के सुपुर्द किया गया। गुप्तांग कटने से ग्रामीण बेहोश है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार उसने अपना गुप्तांग स्वयं काटा है ।
सर्जन द्वारा पीड़ित को गहन चिकित्सा उपचार किया जा रहा है । इधर इस व्यक्ति द्वारा गुप्तांग काटे जाने की घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है। आखिर उसने इतना बड़ा आत्मघाती कदम क्यों उठाया या इसके पीछे किसी और का हाथ है, इस बात को लेकर लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं ।
बताया गया है कि यह व्यक्ति अकेले रहता था और स्वयं को साधु बताता था । उसने गुप्तांग काटने के बाद स्वयं को कमरे में बन्द कर लिया था । आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे अस्पताल पहुंचाया ।